
मैनचैस्टर के मैदान पर इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में खराब शुरुआत से उभरी इंगलैंड को सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का साथ मिला। बेयरस्टो ने मोर्गन और सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया। इस दौरान सैम बिलिंग्स अलग ही टच में नजर आए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को ऐसा लंबा सिक्स मारा कि बाल स्टेडियम से बाहर जा गिरी।
दरअसल, इंगलैंड की पारी का 33वां ओवर चल रहा था। गेंद थी स्टार्क के हाथ में जिन्होंने पहले ही ओवरों में जेसन रॉय और जो रूट को शून्य पर ही पवेलियन लौटा दिया था। स्टार्क की ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टार्क तैयार ही खड़े थे। उन्होंने बॉल आते ही जोर से बल्ला घुमाया। बॉल बल्ले पर लगते ही स्टेडियम के बाहर चली गई। कांमेटेटर ने इस शॉट को खूब सराहा। देखें वीडियो-
That's big 💪
— England Cricket (@englandcricket) September 16, 2020
Live clips: https://t.co/jQHFB0d53I#ENGvAUS pic.twitter.com/hjdqXcsYwW
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website