
सऊदी अरब की वायुसेना का एक एफ-15एसए लड़ाकू विमान बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई।
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल तुर्की अल-मालिकी ने कहा कि दुर्घटना जहरान में अब्दुल अजीज वायुसेना अड्डे पर प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुई। अल-मालिकी ने दुर्घटना के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी। एफ-15एसए मैकडॉनेल डगलस लड़ाकू विमान का एक प्रकार है। सऊदी अरब के सैन्य बेड़े में ऐसे दर्जनों लड़ाकू विमान हैं। जुलाई में खमीस मुशीत में किंग खालिद वायुसेना अड्डे पर एक विमान दुर्घटना में दो पायलट की मौत हो गई थी।
Home / Uncategorized / सऊदी अरब की वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के दो सदस्यों की मौत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website