होदेईदाह: यमन के तटीय शहर होदेईदाह में सोमवार को सउदी गठबंधन बल के हवाई हमलों में सात बच्चों समेत 12 नागरिकों की मौत हो गई। डाक्टरों और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
डाक्टरों और प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हवाई हमले में अल-हाली जिले के एक घर को तबाह कर दिया। इस घर में दूसरे प्रांत के विस्थापित नागरिक रह रहे थे। मारे गए सभी 12 लोग एक ही परिवार के थे। हमले की विस्तृत जानकारी लेने के लिए सउदी नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो सका।
होदेईदाह यमन का सबसे बड़ा बंदरगाह है। फिलहाल बंदरगाह का परिचालन ईरान समर्थित होती विद्रोहियों के नियंत्रण में है। हवाई हमले से बंदरगाह के परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है।