
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को बताया कि तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।
चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का 25वां शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है। रविवार रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ओर से डिनर के साथ यह सम्मेलन औपचारिक रूप से शुरू हुआ। इसके बाद सोमवार सुबह एससीओ की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत जिनपिंग ने की, जिसमें दुनिया के बड़े नेता अपनी बात रखी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एससीओ की बैठक को संबोधित किया। एससीओ की बैठक के बाद मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं।
व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर लगातार चर्चा करते रहे हैं। हम शांति के लिए हाल के सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं। इस संघर्ष को समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का रास्ता खोजना होगा। यह पूरी मानवता की पुकार है।’
-चीन के तियानजिन में एक पांच सितारा होटल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुतिन से मिलना एक यादगार बैठक होती है। हमें कई विषयों पर जानकारी साझा करने का अवसर मिलता है।
Home / News / SCO Summit : यूक्रेन में हमें स्थायी शांति का रास्ता खोजना होगा, पुतिन के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website