Saturday , May 10 2025 10:13 AM
Home / Uncategorized / इस तमिल सुपरस्टार को देख एमएस धोनी को भी भूल गए सीएसके के फैंस, उनके नाम से गूंज उठा स्टेडियम

इस तमिल सुपरस्टार को देख एमएस धोनी को भी भूल गए सीएसके के फैंस, उनके नाम से गूंज उठा स्टेडियम


इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब है। हालांकि, इसके बावजूद टीम के फैंस उन्हें सपोर्ट करना बंद नहीं किए हैं। सीएसके ने अपना पिछला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला था, जिसमें उसके हार मिली। इस मैच को देखने के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियां भी आए हुए थे।
दक्षिण भारत में क्रिकेट और वहां ते फिल्मी कलाकारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग होती है। अपने चहेते सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। यही कारण है कि फिल्मी कलाकार बहुत कम पब्लिक प्लेस में दिखाई देते हैं, लेकिन कभी-कभी फैंस को जैकपॉट हाथ लग जाता है जब वह अपने चहेते सुपरस्टार और क्रिकेटर को एक साथ-साथ एक ही समय पर देखते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में। इस मैच में सीएसके को मिली हार के बाद फैंस में तो जरूर निराशा होगी, लेकिन इस बात की खुशी भी थी कि उन्होंने अपने सुपरस्टार थाला अजीत कुमार को उनके फैमिली के संग दीदार किया। दरअसल अजीत कुमार तमिल फिल्मों के बहुत बड़े कलाकार हैं। अजीत कुमार सीएसके और सनराइजर्स के बीच मुकाबले को देखने के लिए अपनी वाइफ और बच्चों के संग स्टेडियम पहुंचे थे।
हाथ हिलाकर दर्शकों का किया अभिवादन – स्टेडियम में मैच देख रहे अजीत कुमार पर जैसे ही कैमरामैन की नजर गई उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया। इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे सीएसके के फैंस ने भी उनके लिए जोरदार जश्न का इजहार किया। अजीत कुमार ने एक दिन पहले ही पत्नी शालिनी के साथ केक काटकर अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई थी। शालिनी ने शुक्रवार को ठीक 12 बजे अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर अपनी शादी की सालगिरह के जश्न का एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया।
वहीं उनके फिल्मों की बात करें तो अजीत की इसी महीने गुड बैड अग्ली रिलीज हुई है। यह एक एक्शन फिल्म है। इसी साल फरवरी में उनकी फिल्म विदमुयार्ची रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता दे झंडे गाड़े थे। उनकी इस फिल्म ने 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। अजीत कुमार के अलावा इस मैच को देखने के लिए एक्ट्रेस श्रुति हासन भी पहुंची थीं।