Saturday , September 14 2024 12:57 PM
Home / News / शरीफ की फिर कश्मीर पर राजनीती: संयुक्त राष्ट्र के भाषण में कश्मीर ही मुख्य मुद्दा

शरीफ की फिर कश्मीर पर राजनीती: संयुक्त राष्ट्र के भाषण में कश्मीर ही मुख्य मुद्दा

 

nawaz-sharif-unga-afp_650x400_81474481576न्यूयॉर्क.पाकिस्तान ने एक बार फिर यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए जनमत संग्रह कराने की मांग की। स्पीच में नवाज शरीफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन कर रही है। हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को यूथ लीडर बताते हुए नवाज ने कहा कि कश्मीर में जारी कर्फ्यू और सिक्युरिटी फोर्सेस की हिंसा को रोकना चाहिए। नवाज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर समेत सभी मसलों पर बातचीत के लिए तैयार है।

19 मिनट की स्पीच में 8 मिनट तक कश्मीर पर बोले, पर उड़ी हमले का जिक्र नहीं, बुरहान को बताया शहीद…

– नवाज शरीफ करीब 19 मिनट की स्पीच में 8 मिनट तक सिर्फ कश्मीर और भारत पर बोलते रहे। लेकिन नवाज ने उड़ी हमले का जिक्र नहीं किया।

– हिज्बुल आतंकी को शहीद बताते हुए नवाज ने कहा, इंडियन फोर्सेस ने जिसकी हत्या कर दी वह यंग लीडर बुरहान वानी कश्मीर की हालिया आवाज है।

– उन्होंने कहा, कश्मीर इश्यू के समाधान के बिना दोनों देशों के बीच शांति स्थापित नहीं हो सकती है। नवाज ने कहा, इस मसले का हल यूएन के प्रस्ताव को लागू किए बिना नहीं हो सकती।

– उन्होंने कहा, पाकिस्तान ही कश्मीर की सच्ची आवाज है और कश्मीरियों की नई पीढी भारत के अवैध कब्जे के खिलाफ लड़ रही है।
– नवाज ने कहा हम भारत के साथ बातचीत चाहते हैं पर भारत बातचीत से पहले शर्त रखता है जो पाकिस्तान को मंज़ूर नहीं है। नवाज ने कहा पाकिस्तान हथियारों की होड़ में नहीं है लेकिन भारत हथियार इकठ्ठा कर रहा है।
– यूएन में भारत ने नवाज शरीफ के इस बयान की निंदा की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान में आतंकी फैक्ट्री बंद नहीं होगी, तब तक उससे किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है।

पाकिस्तान ने कहा – NSG में करेंगे दावा

– पाकिस्तान ने फिर ये बात दोहराई कि पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है। और अपनी रक्षा के लिए परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है।

– उन्होंने कहा कि पाकिस्तान NSG में दावा पेश करेगा। इंडियन सेना पर मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए नवाज ने कहा कि पैलेट गन की वजह से सैकड़ों लोगों की आंखें चली गई।

– कई लोग मारे गए। कश्मीर से इंडियन आर्मी को हटना चाहिए। नवाज ने सफाई दी कि पाकिस्तान एक लोकतांत्रिक देश हैं और हर तरह के हिंसा और आतंक का विरोध करता है।

– नवाज ने कहा कि पाकिस्तान पिछले तीन साल में डेवलपमेंट की ओर बढ़ा है।

कश्मीर में एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की डिमांड

– नवाज ने कश्मीर में कथित हत्याओं को लेकर एक स्वतंत्र एक्स्ट्राज्यूडिशियल इन्क्वायरी की डिमांड की और कहा कि वहां कर्फ्यू ख़त्म होना चाहिए।
– नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान जल्द ही यूएन में डोजियर पेश करेगा। इससे साबित होगा कि भारत कश्मीर के लोगों पर अत्याचार कर रहा है।

– नवाज ने कहा कश्मीर में श्रीनगर से सोपोर तक लोग कर्फ्यू के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं जो इसका सबूत है।
– रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएन में स्पीच से पहले शाम को नवाज ने पाकिस्तानी आर्मी के जनरल राहील शरीफ से फोन पर बातचीत की।

बलूच नेता ने भी लगाए आरोप
उधर, बलूचिस्तान के निर्वासित नेता बुगती ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार बलूच नागरिकों की हत्या कर रही है। बलूचिस्तान में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।