Friday , March 28 2025 8:07 PM
Home / Business & Tech / शार्क टैंक वाले अनुपम मित्तल ने UPI पर कह दी बड़ी बात, Visa और Mastercard को मिलेगी चुनौती?

शार्क टैंक वाले अनुपम मित्तल ने UPI पर कह दी बड़ी बात, Visa और Mastercard को मिलेगी चुनौती?


अनुपम मित्तल ने कहा कि UPI भारत में बिना किसी परेशानी और कम खर्च में पेमेंट करने का एक अच्छा तरीका है। अनुपम इतने भर में नहीं रुके। उन्‍होंने कह दिया कि समय आ गया है कि Visa और Mastercard जैसी कंपनियों को चुनौती दी जाए। अनुपम मित्तल को शार्क टैंक इंडिया के जज से पॉपुलैरिटी मिली है।
भारत के UPI पेमेंट सिस्‍टम के दुनिया कसीदे गढ़ रही है। तमाम देशों में इसे अपनाया जा रहा है। एक समय था जब भारत में पेमेंट के लिए लोग कार्ड का यूज करते थे, लेकिन जमाना तेजी से बदला। यूपीआई ने लोगों को छोटे और बड़े पेमेंट बिना रुकावट फटाफट से करने की इजाजत दे दी। अब यूपीआई को लेकर शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि UPI भारत में बिना किसी परेशानी और कम खर्च में पेमेंट करने का एक अच्छा तरीका है। अनुपम इतने भर में नहीं रुके। उन्‍होंने कह दिया कि समय आ गया है कि Visa और Mastercard जैसी कंपनियों को चुनौती दी जाए। याद रहे कि ये कंपनियां पेमेंट पर 5 फीसदी तक चार्ज लेती हैं, जबकि यूपीआई से पेमेंट में लोगों को एक्‍स्‍ट्रा पैसे नहीं चुकाने होते।
सोशल मीडिया पर NPCI को किया टैग – अनुपम ने अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स का रुख किया। उन्‍होंने कहा कि UPI ने भारत में पेमेंट को बहुत आसान बना दिया है। अनुपम ने NPCI से सवाल किया कि हम किसका इंतजार कर रहे हैं? उन्‍होंने पोस्‍ट किया, यूपीआई ने भारत में ग्‍लोबल लेवल पर और बिना किसी रुकावट के ऐसा लेनदेन सक्षम किया है, जिसमें कॉस्‍ट नहीं आती। अब वीजा और मास्टर जैसी कंपनियों के साथ-साथ बैंकों को भी बाधित करने का समय आ गया है, जो पेमेंट पर 2-5 फीसदी हिस्सा लेते हैं। भारत-टेक दुनिया के लिए तैयार है। हम किसका इंतजार कर रहे हैं @NPCI_NPCI?
सिंगापुर और फ्रांस में हो रहा यूपीआई से पेमेंट – भारत का यूपीआई धीरे-धीरे ग्‍लोबल हो रहा है। सिंगापुर, फ्रांस यहां तक कि श्रीलंका जैसे देशों में भी यूपीआई से पेमेंट शुरू हो गया है। सिंगापुर में तो अब बड़े पैमाने पर यूपीआई से पेमेंट की तैयारी है। भारत में सबसे पहले यूपीआई साल 2016 में आया था। उसके बाद देश में डिजिटल लेनदेन की राह ऐसे आगे बढ़ी कि आज हर कोई यूपीआई पेमेंट को अपना रहा है।
‘कलेक्ट पेमेंट्स’ को बंद करने की तैयारी – एक अन्‍य खबर के अनुसार, यूपीआई से ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ फीचर को धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा। यह सुविधा सिर्फ कुछ बड़े व्‍यापारियों और वेरिफाइड व्‍यापारियों को ही दी जाएगी। रिपोर्टों के अनुसार, कलेक्ट पेमेंट को पुल ट्रांजैक्शन भी कहा जाता है। इस फीचर के तहत पैसे पाने वाला व्‍यक्ति दूसरे व्‍यक्ति से पैसे भेजने की रिक्‍वेस्‍ट कर सकता है। उसके बाद पैसे भेजने वाला यूपीआई ऐप से उस ट्रांजैक्‍शन को अप्रूव कर देता है। उदाहरण के लिए जब आप ऑनलाइन कोई सामान मंगवाते हैं और यूपीआई पेमेंट करते हैं, तो वह पेमेंट ‘कलेक्ट पेमेंट्स’ फीचर के तहत होता है। आपको अपने यूपीआई ऐप पर जाकर पेमेंट अप्रूव करना होता है। एनपीसीआई के कदम से धोखाधड़ी रोकने में भी मदद मिलने की उम्‍मीद है।
कौन हैं अनुपम म‍ित्‍तल – अनुपम मित्तल को शादीडॉटकॉम के संस्‍थापक के तौर पर पहचाना जाता है। वह सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शार्क टैंक इंडिया के जज के तौर पर काफी पॉपुलर हुए हैं। वह एक बिजनेसमैन और एंजेल इन्‍वेस्‍टर हैं।