Saturday , August 2 2025 11:23 AM
Home / Uncategorized / सिंगापुर से छिना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का खिताब, जानें किस हवाई अड्डे को मिला टॉप 10 में पहला स्थान, भारत का नंबर कौन सा

सिंगापुर से छिना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का खिताब, जानें किस हवाई अड्डे को मिला टॉप 10 में पहला स्थान, भारत का नंबर कौन सा


इस्तांबुल हवाई अड्डे को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है। अपनी हरियाली के लिए प्रसिद्ध सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा इस बार दूसरे स्थान पर खिसक गया है।
इनडोर झरने और हरियाली के लिए प्रसिद्ध सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट के नाम से सबसे अच्छा एयरपोर्ट होने का खिताब चला गया है। उससे यह खिताब तुर्की के इस्तांबुल शहर के एयरपोर्ट ने छीना है। इस्तांबुल हवाई अड्डे ने ट्रैवल+लेजर के 2025 वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स में 98.57 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया है। सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। भारत का मुंबई एयरपोर्ट भी टॉप-10 में शामिल है। शीर्ष 10 में अरब और एशियाई हवाई अड्डों का दबदबा रहा है।
सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा दुनिया के सबसे ऊंचा इनडोर झरना और 6,00,000 पौधों की वजह से दुनिया का ध्यान खींचता है। हालांकि इस साल इस्तांबुल हवाई अड्डे ने अपनी बढ़ती वैश्विक कनेक्टिविटी, शानदार बुनियादी ढांचे और बेहतर यात्री अनुभव की बदौलत पहला स्थान पाया है। यूएई के दो एयरपोर्ट टॉप-5 में हैं।