Friday , December 26 2025 10:52 PM
Home / Sports / किसी ने छोड़ा कैच, किसी ने जमकर लुटाए रन… 358 रन बनाकर भी इन 5 खिलाड़ियों की वजह से हारी टीम इंडिया

किसी ने छोड़ा कैच, किसी ने जमकर लुटाए रन… 358 रन बनाकर भी इन 5 खिलाड़ियों की वजह से हारी टीम इंडिया


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा। रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतकों के बावजूद, भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इस हार के पीछे मुख्य रूप से पांच भारतीय खिलाड़ी जिम्मेदार रहे, जिनके प्रदर्शन ने मैच का रुख पलट दिया।
यशस्वी जायसवाल (बल्ले और फील्डिंग में फ्लॉप) – युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए। फील्डिंग में उन्होंने अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम का आसान कैच छोड़ दिया, जिसके बाद मार्करम ने शतक जड़कर मैच साउथ अफ्रीका के पाले में डाल दिया। बल्लेबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और एक बड़ी पारी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
वाशिंगटन सुंदर (ऑलराउंड प्रदर्शन में निराशा) – ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों में निराशाजनक रहा। उन्होंने टोनी डी जोरजी का एक महत्वपूर्ण कैच टपका दिया। गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया, जबकि बल्लेबाजी में 8 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाया।
प्रसिद्ध कृष्णा (सबसे महंगे गेंदबाज) – तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी बेहद निराशाजनक रही। उन्होंने 8.2 ओवर फेंके और 10.20 के महंगे औसत से 85 रन खर्च किए। उनके इस खराब प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया।
कुलदीप यादव (महंगे साबित हुए स्पिनर) – स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम भी इस लिस्ट में है। भले ही उनकी गेंद पर मार्करम का कैच छूटा, लेकिन उन्होंने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं किया। कुलदीप ने 10 ओवर में 78 रन खर्च किए, जिससे मध्य ओवरों में रन गति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
रोहित शर्मा (बल्ले से किया निराश) – कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से निराश किया। रायपुर की बल्लेबाजी के लिए आसान पिच पर उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 8 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। उनके जल्दी आउट होने से मध्यक्रम पर अनावश्यक दबाव आ गया।