Saturday , April 19 2025 10:46 PM
Home / Sports / फिरकीबाज युजवेंद्र चहल को प्रीति जिंटा से मिली जादू की झप्पी, शाहरुख की टीम को घुटने पर ला दिया

फिरकीबाज युजवेंद्र चहल को प्रीति जिंटा से मिली जादू की झप्पी, शाहरुख की टीम को घुटने पर ला दिया


युजवेंद्र चहल की दमदार गेंदबाजी से पंजाब किंग्स ने लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रन से हरा दिया। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस दमदार गेंदबाजी के बाद पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा ने उन्हें मैच के बाद गले से लगा लिया।
युजवेंद्र चहल की फिरकी के कमाल से पंजाब किंग्स ने लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रन से धो डाला। पंजाब किंग्स के लिए चहल ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। चहल ने टीम के लिए अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। उनके इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन के स्कोर पर सिमट गई।
अपनी गेंदबाजी से पंजाब किंग्स को जीतने वाले युजवेंद्र मैच के बाद जब वापस जा रहे थे तो टीम की ओनर प्रीति जिंटा ने उन्हें गले से लगा लिया। पंजाब ने जिस तरह से केकेआर के खिलाफ मुकाबले को अपने नाम किए उससे वह काफी खुश थीं। खास तौर से चहल की गेंदबाजी से वह बहुत प्रभावित हुईं। प्रीति जिंटा ने जिस तरह से युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को सराहा उसे फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।
पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पंजाब – केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर से जीत की पटरी लौट आई है। इस मैच से पहले टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार मिली थी। इस मैच में टीम ने रिकॉर्ड 245 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बावजूद टीम के गेंदबाज उसे डिफेंड नहीं कर पाए। ऐसे में केकेआर के खिलाफ मैच में उसे हर हाल में जीत चाहिए थी।
हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते हुए जब पंजाब की टीम सिर्फ 111 रन के स्कोर पर सिमटी तो ऐसा लगा कि एक बार फिर से उसे हार का सामना करना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम ने 16 रन से दमदार जीत हासिल की। पंजाब की यह 6 मैचों में से चौथी जीत थी। इस तरह वह गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद अब वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।