भारत के खिलाफ सुपर ओवर में श्रीलंका के दासुन शनाका रन आउट होने के बाद भी मैदान पर रहे। सनथ जयसूर्या ने इस नियम पर सवाल उठाए और समीक्षा करते दुरुस्त करने की मांग रख दी।
भारत और श्रीलंका के बीच हुए एशिया कप मुकाबले में अनोखी घटना देखने को मिली। सुपर ओवर में श्रीलंका का दासुन शनाका रन आउट हो गए। इसके बाद भी वह पवेलियन नहीं गए। दरअसल अर्शदीप सिंह की अपील पर अंपायर ने उन्हें कैच आउट दिया। इसके बाद शनाका ने रिव्यू ले लिया। गेंद उनके बल्ले में नहीं लगी थी। इसकी वजह से वह बच गए। फील्ड अंपायर के आउट देने के बाद ही गेंद डेड मान ली जाती है। नियम पुस्तिका का नियम 20.1.1.3 कहता है- बल्लेबाज के आउट होने पर गेंद डेड मानी जाती है।
सनथ जयसूर्या ने समीक्षा की मांग की – श्रीलंका टीम के हेड कोच सनथ जयसूर्या नियम के खूब नहीं हैं। उन्होंने मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यही नियम है। नियमों के अनुसार, अगर आप कैच की अपील करते हैं तो दासुन को थर्ड अंपायर के फैसले को मानना होगा। पहला फैसला हमेशा मायने रखता है, दूसरा नहीं। इसलिए उन्होंने रीप्ले लिया और आउट नहीं हुए। लेकिन मुझे लगता है कि इस खेल के कुछ पहलू ऐसे हैं जिनकी समीक्षा नियमों को दुरुस्त करने के लिए जरूरी है।’
कई बार मैच में गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगती हुई बाउंड्री के पार भी चली जाती है। अगर इसपर अपील हुआ और अंपायर ने आउट दे दिया। इसके बाद डीआरएस में बल्लेबाज बच भी गया तो उसे वो चार रन नहीं मिलेंगे। यही वजह है यह नियम विवादित माना जाता है। पहले भी कई बार इसपर सवाल खड़े हो चुके हैं।
Home / Sports / नियमों को दुरुस्त करने… श्रीलंका को फायदा हुआ लेकिन खुश नहीं जयसूर्या, खास मांग रख दी