
लॉर्ड्स में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई। यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 20वें ओवर में हुई, जब मिचेल स्टार्क की गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा ने बल्ले का बाहरी किनारा लगा दिया। गेंद तेजी से स्लिप में खड़े स्मिथ की ओर गई। वह हेलमेट पहनकर पहली स्लिंग के नियमित स्थान से आगे खड़े थे।
स्पीड से मात खा गए स्मिथ – स्टीव स्मिथ गेंद की रफ्तार और ऊंचाई से स्मिथ थोड़ा चौंक गए और उन्होंने यह अहम कैच छोड़ दिया। उस वक्त टेम्बा बावुमा सिर्फ 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। कैच छोड़ने के दौरान स्मिथ की एक उंगली पर जोरदार चोट लगी, जिससे वह काफी दर्द में नजर आए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सपोर्ट स्टाफ तुरंत मैदान पर आया और स्मिथ को इलाज के लिए बाहर ले जाया गया। उनकी जगह सैम कॉन्स्टास को मैदान पर सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में भेजा गया।
हॉस्पिटल पहुंचे स्टीव स्मिथ – स्टीव स्मिथ को ड्रेसिंग रूम के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा। उनके दाहिने हाथ की छोटी उंगली में कम्पाउंड डिस्लोकेशन हुआ है। इसी वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बयान में कहा गया, ‘स्टीव स्मिथ को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते समय अपनी दाहिनी छोटी उंगली में कम्पाउंड डिस्लोकेशन का सामना करना पड़ा। मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें चेक किया। एक्स-रे और आगे के उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।’
अब मैच में स्टीव स्मिथ का हिस्सा लेना नामुमकिन है। वह गेंदबाजी नहीं करते और ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारी हो चुकी है। इसलिए टीम को ज्यादा कमी महसूस नहीं होगी। हालांकि स्मिथ के पास कप्तानी का काफी अनुभव है और वह टीम के उपकप्तान भी हैं। उनका लीडरशिप टीम जरूर मिस करेगी। इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website