Saturday , July 26 2025 5:28 AM
Home / News / सीरिया ने अमेरिकी हमले को ‘युद्ध अपराध’ करार दिया

सीरिया ने अमेरिकी हमले को ‘युद्ध अपराध’ करार दिया


बेरूत: सीरिया ने देश के पूर्वी इलाके में अमेरिकी गठबंधन सेना के हमले को‘युद्ध अपराध’करार दिया है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने विदेश मंत्रालय की ओर से संयुक्त राष्ट्र को भेजे पत्र के हवाले से कल कहा‘‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस नरसंहार की निंदा करने की मांग करते हैं। इस नरसंहार के लिए अमेरिकी गठबंधन सेना जिम्मेदार है।‘‘

पत्र में कहा गया है कि गठबंधन अवैध है इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए। गौरतलब है कि सीरिया में बुधवार देर रात अमेरिकी गठबंधन सेना और उनकी समर्थित मिलीशिया के हमले में एक सौ से ज्यादा सरकार समर्थक सैनिक मारे गए थे। रूस ने इस हमले पर कड़ी नाराजगी जताई है और इसे शांति प्रयासों का उल्लंघन बताया है।