
बर्लिन। जर्मनी में एक 19 वर्षीय सीरियाई नागरिक को आतंकवादी हमले की साजिश रचने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है। संघीय महाअभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि संदिग्ध की पहचान यमन ए. के रूप में हुई है, जिस पर जर्मनी में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा प्रेरित आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश का शक है।
ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी हमले के तहत यह संदिग्ध बड़ी संख्या में नागरिकों को उच्च तीव्रता वाले विस्फोटक टीएटीपी बमों और रासायनिक हथियारों से मारने की फिराक में था। 19 वर्षीय शख्स को विशेष बलों और संघीय पुलिस व संघीय आपराधिक पुलिस कार्यालय के बलों द्वारा उत्तरी जर्मनी के कस्बे श्वेरिन स्थित उसके अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह छापा मारने के दौरान गिरफ्तार किया गया।
यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस शख्स ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए स्थान का चुनाव कर लिया था। पुलिस प्रवक्ता उल्फ वुंड्रैक ने पुष्टि की है कि सुरक्षा बलों द्वारा अपार्टमेंट के साथ ही अन्य स्थानों पर छानबीन की गई है। सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह पुष्टि हो सके कि यमन आईएस का सदस्य रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website