शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। साथ ही, वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे में भी उप-कप्तान होंगे। सूर्यकुमार यादव ने टी20 कप्तान के रूप में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की आक्रामक शैली को जारी रखने की योजना बनाई है।
शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान बना जा सकते हैं। श्रीलंका दौरे पर वह वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान हैं। रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार गिल को टेस्ट क्रिकेट में भी अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। गिल को इस समय सभी प्रारूपों में कप्तानी के बड़े दावेदारों में से एक माना जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 27 सितंबर को नागपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।
भविष्य की तरफ देख रहे चयनकर्ता – श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के जाने से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने मीडिया से बात की थी। वहां अगरकर ने बताया था कि गिल को क्यों उपकप्तान बनाया गया। उन्होंने कहा था, ‘हमें लगता है कि शुभमन एक मजबूत उम्मीदवार हैं। वह सभी प्रारूपों में खेलते हैं और पिछले साल ड्रेसिंग रूम से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर उन्होंने अच्छे गुण दिखाए हैं। हम चाहते हैं कि वह सूर्या या रोहित जैसे खिलाड़ियों से सीखें। इस तरह, अगर चोट लगती है या फॉर्म खराब होती है तो हमें कप्तान के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। हम उन्हें आगे विकसित होने के लिए अनुभव देना चाहते हैं। कोई गारंटी नहीं है, लेकिन यही मौजूदा योजना है।’
बुमराह के लिए सभी मैच खेलना मुश्किल – जसप्रीत बुमराह के साथ सबसे बड़ी समस्या फिटनेस की है। हालांक पिछले कुछ समय से वह पूरी तरह फिट दिख रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनका सभी मैच खेल पाना मुश्किल है। उनका वर्कलोड मैनेज करना पड़ता है। यही वजह है कि भारत को कोई ऐसा उपकप्तान चाहिए जो सभी मैच खेल सके। टेस्ट में गिल पिछले साल तक रन के लिए जूझ रहे थे। लेकिन इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए 452 रन बनाए। रांची टेस्ट की आखिरी पारी में उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में अंत तक नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई थी।
Home / Sports / टीम इंडिया को टेस्ट में भी मिलेगा नया उपकप्तान, जसप्रीत बुमराह का हटाया जाना लगभग तय!