Tuesday , November 18 2025 10:19 PM
Home / Entertainment / Bollywood / सिलसिलेवार ट्वीट पर समर्थन के लिए शुक्रिया: ऋषि कपूर

सिलसिलेवार ट्वीट पर समर्थन के लिए शुक्रिया: ऋषि कपूर

rishi1 बालीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट पर लोगों से मिले समर्थन का शुक्रिया अदा किया है। अभिनेता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस के शासन के दौरान देश की सभी बड़ी संपत्तियों के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने की आलोचना की थी।

अभिनेता अनुपम खेर और अन्य कई हस्तियों ने ऋषि के इन सिलसिलेवार ट्वीट का समर्थन किया था। रिषि कपूर ने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए अभूतपूर्व और बिना किसी स्वार्थ के दिए आपके समर्थन, प्यार और एकजुटता का शुक्रिया। ’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘ शुक्रिया..शुक्रिया..,। आप लोगों की प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है। मैं यह दिल से कह रहा हूं और मैं जानता हूं कि आपको यह पता है। ’’ नेहरू-गांधी परिवार पर किए ट्वीट पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई उपनगरीय बांद्रा स्थित रिषि कपूर के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ नारेबाजी की और पथराव भी किया।

ऋषि ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘‘ हमें देश की महत्वपूर्ण संपत्तियों के नाम उन लोगों के नाम पर रखने चाहिए जिन्होंने समाज के विकास में योगदान दिया है। हर चीज गांधी के नाम ? मैं सहमत नहीं हूं। सोचना लोगों।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *