Thursday , July 31 2025 1:56 AM
Home / Off- Beat / लड़की ने पैसों के लिए की 92 साल के बूढ़े से शादी, VIRAL हुई तस्वीर

लड़की ने पैसों के लिए की 92 साल के बूढ़े से शादी, VIRAL हुई तस्वीर

3
जांबियाः अफ्रीका में एक हैरान करने वाला मामला सामने अाया है, जहां एक 29 साल की लड़की ने पैसाें के खातिर 92 साल के बूढ़े शख्स से शादी कर ली। अफ्रीका में सनसनी मचाने वाले इस कपल की तस्वीर साेशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जांबिया की रहने वाली चैरिटी मुम्बा और अफ्रीका के बिजनेसमैन पीटर ग्रुब्स (Peter Grooves) की शादी से लाेग बेहद हैरान हैं और कारण है दोनों के बीच करीब 63 साल का एज गैप।

बताया जाता है कि पीटर की गिनती अफ्रीका के रिच पर्सन में होती है और मुम्बा को काफी समय से एक अमीर जीवनसाथी की तलाश थी। हाल ही में वो अफ्रीका पहुंची थी, जहां काफी सर्च के बाद पीटर से उनकी मुलाकात हुई और दोनों ने शादी कर ली। इनकी शादी काे लेकर लोगों के अजीबोगरीब कमेंट भी मिल रहे हैं। कई लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं तो कई भद्दे कमेंट कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा कि चैरिटी को तुरंत अफ्रीका से जांबिया वापस भेज देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *