
उम्र के जिस पढ़ाव पर खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद देखकर खेल का आनंद लेना चाहते हैं उस उम्र में केंट के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens 190 Runs) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 45 वर्ष की उम्र में काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में केंट की ओर से खेलते हुए काउंटी चैंपियनशिप में ग्लैमॉर्गन (Kent Vs Glamorgan) के खिलाफ तूफानी 190 रनों पारी खेली।
रोचक यह है कि उनके और मिगुएल कमिंस के बीच 9वें विकेट लिए 166 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें कमिंस के सिर्फ 6 रन थे। इसमें 5 रन अतिरिक्त थे। यानी स्टीवंस ने इस साझेदारी में 160 रनों (96.39%) का योगदान दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है, जिसमें किसी एक खिलाड़ी ने 90 फीसदी से ज्यादा रन बनाए।
उन्होंने इस पारी के दौरान 149 गेंदों का सामना किया, जबकि 15 छक्के और 15 चौके जड़े। उनकी यह पारी उस वक्त आई जब ग्लैमॉर्गन के खिलाफ केंट 128 रन पर 8 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए डैरेन स्टीवंस ने 190 रन ठोकने का कारनाम किया। इस तरह केंट पहली पारी में 307 रन बनाने में सफल रही।
इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1911 में इस तरह की पारी टेड एलिस्टन के बल्ले से निकली थी। उनके और विलियम रिले के बीच 152 रनों की साझेदारी हुई थी, जिसमें टेड ने 142 ठोके थे।
Enjoy EVERY boundary from Darren Stevens' 190 😍
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 21, 2021
Watch him bowl LIVE: https://t.co/4ZkDAI69AU#LVCountyChamp pic.twitter.com/rgKdT0GtaT
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website