कई बार हम कुछ एेसा नजारा देख लेते हैं जिस पर यकीन करना मुश्किल लगता है। अमरीका के यूटा राज्य में बहने वाले ग्रेट साल्ट लेक का एक एेसा ही अद्भुत नजारा ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है। इस लेक के ऊपर कॉजवे बना हुआ है और कॉजवे के दोनों तरफ लेक का रंग एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है।
एक तरफ यह गुलाबी और दूसरी तरफ हरा नजर आ रहा है। लेक का दक्षिणी हिस्सा साफ पानी के डिपॉजिट को इकट्ठा करने में सक्षम है, जिससे पानी में नमक का स्तर नियंत्रित करने में मदद मिलती है। वहीं, उत्तरी हिस्से में हैलो फिलिक बैक्टीरिया मौजूद है, जिससे उस तरफ के हिस्से में नमक का स्तर काफी ज्यादा है।