Saturday , December 20 2025 11:49 PM
Home / News / ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर हमला करने वाले का पाकिस्तान लिंक आया सामने, घर पहुंची पुलिस टीम, खुलेंगे राज!

ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर हमला करने वाले का पाकिस्तान लिंक आया सामने, घर पहुंची पुलिस टीम, खुलेंगे राज!


ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार शाम हुई गोलाबारी की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है। दो हमलावरों की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में 12 लोगों की जानें गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और जांच एजेंसियों ने फिलहाल हमले की वजह और हमलावरों की पहचान उजागर नहीं की है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को निशाना बनाकर हमला करने वाले दो में से एक का संबंध पाकिस्तान से है। दो हमलावरों में से एक मारा गया है, जबकि एक को घायल हालत में गिरफ्तार किया गया है।
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में शामिल संदिग्ध की पहचान पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति के रूप में हुई है। ऑस्ट्रेलियाई जांचकर्ता उसकी आप्रवासन स्थिति, पारिवारिक पृष्ठभूमि और विदेश में उसके संपर्कों की जांच कर रहे हैं। इस बंदूकधारी की पहचान 24 वर्षीय नवीद अकरम के रूप में हुई है।