Saturday , December 27 2025 12:48 AM
Home / Sports / BCCI ने खत्म किया साइलेंस, जानिए Ro-Ko पर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के दबाव पर क्या कहा

BCCI ने खत्म किया साइलेंस, जानिए Ro-Ko पर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के दबाव पर क्या कहा


साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय जीत के हीरो विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे हैं, जिन्होंने रनों की बौछार लगाई है। रनों की इस बौछार के बीच दोनों ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने का फैसला लिया है, जिसे लेकर कई तरह के विवाद खड़े हो रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि दोनों सीनियर क्रिकेटरों पर इस ट्रॉफी में खेलने का दबाव बनाया गया है, जिसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने गलत बताया है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI ) से अपील की है कि RoKo के नाम से मशहूर इस वेटरन जोड़ी को अपने फैसले खुद लेने की छूट दी जाए। हालांकि इन अपीलों के बीच बीसीसीआई की तरफ से अब तक कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया था। अब बीसीसीआई ने इस मामले में अपना साइलेंस तोड़ा है। बीसीसीआई ने बताया है कि दोनों दिग्गजों पर खेलने के लिए दबाव बनाया गया था या नहीं।
दावा- वर्ल्ड कप खेलना है तो विजय हजारे ट्रॉफी खेलो – मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित और विराट को BCCI की तरफ से यह कहा गया है कि यदि उन्हें 2027 वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup) में खेलना है तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की दुर्गति होने के बाद बीसीसीआई ने एक फैसला लिया था। इस फैसले में कहा गया था कि सेंट्रल कांट्रेक्ट में शामिल प्लेयर्स को जब भी इंटरनेशनल शेड्यूल से राहत मिलेगी, तब उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा। दावा किया गया था कि इसी आधार पर विराट और रोहित पर भी विजय हजारे ट्रॉफी ( Vijay Hazare Trophy 2025 ) में खेलने का दबाव बनाया गया है, जो टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट के बाद अब केवल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल रहे हैं। ये रिपोर्ट्स सामने आने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने बीसीसीआई की बेहद आलोचना की थी और दोनों दिग्गज क्रिकेटरों के साथ सही व्यवहार करने की अपील की थी।