Friday , December 26 2025 5:14 PM
Home / Spirituality / श्रावण मास की शुरुआत, इस बार आएंगे पांच सोमवार

श्रावण मास की शुरुआत, इस बार आएंगे पांच सोमवार


श्रावण मास की शुरुआत सोमवार को हो गई। इस बार यह 29 दिन का होगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कावड़ और शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।

पहले सोमवार पर भगवान का अभिषेक कर मनोहारी श्रंगार किया जाएगा। पं. ओम वशिष्ठ के अनुसार इस बार श्रावण में पांच सोमवार आएंगे। ये 10, 17, 24, 31 जुलाई और 7 अगस्त को रहेंगे।

23 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर रवि पुष्य संयोग रहेगा जबकि 26 जुलाई को हरियाली तीज, 27 को नाग पंचमी, 6 अगस्त को शनि-प्रदोष और 7 अगस्त को रक्षाबंधन रहेगा।