Saturday , October 26 2024 10:22 PM
Home / Sports / ईरान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इजरायली हमला, मिसाइलों की बारिश से थर्राए कई सैन्य ठिकाने

ईरान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा इजरायली हमला, मिसाइलों की बारिश से थर्राए कई सैन्य ठिकाने


इजरायल ने ईरान पर बड़ा सैन्य हमला बोला है। इजरायली सेना (IDF) का कहना है कि उसने ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में ‘ईरान और उसके प्राक्सी’ महीने से हमले कर रहे हैं। ईरान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। ईरान की राजधानी तेहरान के आसपास कई विस्फोट सुने गए हैं। राजधानी में वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी गई है। ईरानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के किसी भी सैन्य स्थल को निशाना नहीं बनाया गया है।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, ‘ईरानी शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्तूबर से लगातार इजरायल पर हमला कर रहे हैं, जिसमें ईरानी धरती से सीधे हमले भी शामिल हैं।’ बयान में आगे कहा गया है कि ‘दुनिया के हर संप्रभु देश की तरह इजरायल राज्य को भी जवाब देने का अधिकारी और कर्तव्य है।’ इजरायली हमलों के बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अपने इजरायली समकक्ष यॉव गैलंट से बात की है।
इजरायल पर इसके पहले बीती 1 अक्तूबर को ईरान ने बड़ा हमला किया था। ईरान ने करीब 300 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल के ऊपर दागी थीं, जिसमें से कई इजरायली क्षेत्र में गिरी थीं। कुछ मिसाइलें इजरायली हवाई बेस पर भी गिरी थीं। इजरायल के प्रधानमंत्री ने इन हमलों के बाद ईरान पर जवाबी हमले की कसम खाई थी।
ईरान के साथ ही सीरिया में भी इजरायल ने हमला किया है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी SANA की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने रात करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया। यह हमला इजरायल के ईरान पर हमले के समय भी शुरू हआ। SANA का कहना है कि हवाई सुरक्षा बलों ने कुछ इजरायली मिसाइलों को मार गिराया। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।