Wednesday , October 15 2025 2:25 AM
Home / Off- Beat / शेर को छूने के लिए टूरिस्ट ने खोली खिड़की, लेकिन पासा पटल गया!

शेर को छूने के लिए टूरिस्ट ने खोली खिड़की, लेकिन पासा पटल गया!


शेर… शेर होता है। वह आपका पालतू जानवर नहीं होता, जिसे जब चाहा पुचकार के करीब बुला लिया। लेकिन यह बात इन टूरिस्ट के दिमाग से कोसों दूर थी। तभी तो उन्होंने सफारी के दौरान जंगल के राजा को छूने की भूल कर दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद कोई गलती से भी इस मिस्टेक को दोहराने की भूल नहीं करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला अफ्रीका के एक नेशनल पार्क का है, जहां वैन में बैठे टूरिस्ट ने एक मेल शेर को टच किया और बदले में खौफ को देखा।
यह वीडियो क्लिप तंजानिया के सेरेनगेती नेशनल पार्क में शूट किया गया है, जिसे 3 जून को यूट्यूब पर Maasai Sightings नाम के चैनल पर शेयर किया गया। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘सेरेनगेती में एक टूरिस्ट ने नर शेर को छूने का फैसला किया और जवाब में शेर ने दहाड़ कर उसकी हालत पतली कर दी। यह हरकत बेवकूफी से भरी है। ऐसा करके आप अपनी जान जोखिम में डालते हैं। साथ ही, खुद को एक नेशनल पार्क में जाने से प्रतिबंधित भी करवाते है।’
वीडियो में देखा जा सकता है कि टूरिस्ट वैन का शीशा खोलकर शेर को छूता है। लेकिन शीशे को बंद नहीं करता और शेर की तस्वीरें खींचने लगता है। अचानक शेर पलटता है। टूरिस्ट को घूरता है और एक जोरदार दहाड़ के साथ उन्हें बता देता है कि वह उनका पालतू जानवर नहीं बल्कि जंगल का राजा है!