Sunday , September 8 2024 11:39 AM
Home / Sports / दुनिया को रोमांचित करने के लिए तैयार है रोमांच का शहर, 329 इवेंट में उतरेंगे 10,714 एथलीट

दुनिया को रोमांचित करने के लिए तैयार है रोमांच का शहर, 329 इवेंट में उतरेंगे 10,714 एथलीट


पेरिस में आज से ओलिंपिक की शुरुआत हो रही है। 32 खेलों के 329 इवेंट में दुनियाभर के 10,714 एथलीट मेडल की दावेदारी पेश करेंगे। इन खेलों में भारत के 117 एथलीट भी मेडल जीतने के लिए उतरेंगे। आज सीन नदी में ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
पेरिस की रंगीन शाम को सीन नदी के किनारे रंगारंग कार्यक्रम के साथ पेरिस ओलिंपिक का आज आधिकारिक उद्घाटन हो जाएगा। ओलिंपिक आयोजक इन खेलों के लिए उपयुक्त मेजबान शहर खोजने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 2017 में युवाओं के बीच फिर से खेल के आकर्षण को बढ़ाने के लिए रोमांस के शहर पेरिस को इसके लिए चुना। ओलिंपिक हर चार साल के अंतराल पर होते हैं लेकिन पेरिस ओलिंपिक अलग है क्योंकि यह तीन साल के अंतराल पर आयोजित हो रहे हैं।
नदी में होगी एथलीट्स की परेड – इसका उद्घाटन भी अनूठा होगा क्योंकि यह किसी स्टेडियम में आयोजित नहीं किया जा रहा। आम तौर पर खिलाड़ी पारंपरिक रूप से स्टेडियम में मार्च करते हुए प्रवेश करते हैं लेकिन पेरिस ओलिंपिक में 10500 खिलाड़ी 90 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर छह किलोमीटर की परेड करेंगे। इस दौरान सीन नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में दर्शक उनकी हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रहेंगे।
भारतीय एथलीट करेंगे क्रांति – भारत ने इस बार 117 एथलीट भेजा और उम्मीद यही है कि भारत के लिए यह सबसे सफल ओलिंपिक साबित होगा। भारत ने 2020 तोक्यो ओलिंपिक में सात पदक जीते थे जोकि उसका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस बार और बेहतर की उम्मीद है। भारत की झोली में दस से ज्यादा मेडल आ सकते हैं। भारत के एथलीट 16 खेलों में दावेदारी पेश करने वाले हैं।
उद्घाटन के दौरान हो सकती है बारिश – सीन नदी पर पेरिस ओलिंपिक के अनूठे उद्घाटन समारोह के दौरान मौसम की गाज गिर सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश का अनुमान जताया है। फ्रांस के मौसम विभाग मेटियो फ्रांस ने शुक्रवार की सुबह बारिश की भविष्यवाणी की है। दोपहर को मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम को बारिश हो सकती है जिस समय उद्घाटन समारोह होना है। बारिश होने पर भी उद्घाटन समारोह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
पहलवान संग्राम सिंह ने पेरिस ओलिंपिक में कितने मेडल की भविष्यवाणी कर दी?
शरत-सिंधु तिरंगा लेकर चलने को उत्सुक – भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज अचंता शरत कमल और शीर्ष शटलर और दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहक बनने के ‘एक बार के अवसर’ के लिए उत्साहित हैं। रेकॉर्ड पांचवें ओलिंपिक में भाग ले रहे शरत कमल और पीवी सिंधु को भारत के ध्वजवाहक होंगे। शरत कमल ने कहा, ’26 जुलाई का इंतजार है, जब हम पेरिस में उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। यह एक ऐसा क्षण है जिसके बारे में मैं पिछले 3-4 महीनों से सपना देख रहा था और कल्पना कर रहा था। मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं उस पल को जीने जा रहा हूं और विशेष रूप से मैं पीवी सिंधु के साथ ऐसा करने जा रहा हूं, इसलिए मैं कहूंगा कि यह एक शानदार क्षण है।’ सिंधु ने कहा, ‘हां, मैं अपने साथी भारतीय शरत कमल के साथ ध्वजवाहक बनकर बहुत खुश हूं। यह हम दोनों के लिए गर्व का क्षण है और निश्चित रूप से यह किसी के लिए ध्वजवाहक बनने और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने का एक बार का अवसर है।’