Wednesday , November 19 2025 5:48 AM
Home / Uncategorized / भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ… क्यों आपे से बाहर हैं डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी एक्सपर्ट ने बताई 3 वजह, एक बिल्कुल पर्सनल

भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ… क्यों आपे से बाहर हैं डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी एक्सपर्ट ने बताई 3 वजह, एक बिल्कुल पर्सनल


भारत के लिए ट्रंप का रुख भारत के लिए काफी समय से सख्त है। वह लगातार इस तरह के बयान दे रहे हैं और फैसले ले रहे है, जिससे भारत को किसी ना किसी तरह से परेशान किया जा सके।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था, बुधवार को उन्होंने 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ और लगाया है। अमेरिका ने कहा है कि भारत लगातार रूसी तेल खरीद रहा है। इसलिए अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इस फैसले से भारत और अमेरिका के रिश्ते में तनाव आता दिख रहा है लेकिन ट्रंप अपने रुख पर अड़े हैं। ट्रंप क्यों ऐसा बर्ताव कर रहे है, इसकी पड़ताल माइकल कुगेलमैन ने की है।
अमेरिका के विदेश नीति और दक्षिण एशिया के मामलों के एक्सपर्ट माइकल कुगेलमैन का कहना है कि भारत जैसे सहयोगी के खिलाफ ट्रंप इस स्तर पर जा रहे हैं तो ये ध्यान खींचता है। ट्रंप के भारत के खिलाफ गुस्सा निकालने के तीन अहम कारण दिखते हैं। इसमेंआर्थिक और विदेश नीति के अलावा निजी कारण भी दिखता है।