
टेनेसी (अमेरिका) के हार्ट्सविले शहर में ऊर्जा इतिहास से जुड़ा एक बड़ा अध्याय 18 सितंबर 2025 को समाप्त हो गया। टेनेसी वैली अथॉरिटी (TVA) ने 540 फीट ऊँचे न्यूक्लियर कूलिंग टॉवर को सुरक्षित तरीके से नियंत्रित विस्फोट (कंट्रोल्ड इम्प्लोजन) के ज़रिए ध्वस्त कर दिया। यह टॉवर 1970 के दशक में उस परमाणु ऊर्जा संयंत्र का हिस्सा था, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु बिजलीघर बनाने की योजना बनाई गई थी।
क्यों रुकी थी यह परियोजना? – हार्ट्सविले न्यूक्लियर पावर प्लांट की नींव 1970 के दशक में रखी गई थी। उस समय योजना थी कि यहाँ चार यूनिट वाले एक विशाल परमाणु संयंत्र का निर्माण होगा। लेकिन जैसे-जैसे निर्माण आगे बढ़ा, अमेरिका में आर्थिक परिस्थितियों, ऊर्जा बाज़ार की ज़रूरतों और नियामक (रेगुलेटरी) चुनौतियों की वजह से यह परियोजना अधर में लटक गई। अंततः इसे रद्द कर दिया गया। यह घटना न केवल अमेरिका की ऊर्जा योजनाओं के इतिहास को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि बदलती आर्थिक और तकनीकी परिस्थितियों में ऊर्जा क्षेत्र में बड़े फैसले किस तरह रूपांतरित हो जाते हैं।
Home / Uncategorized / दुनिया के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट का सपना तबाह! अमेरिका में आइकॉनिक परमाणु टॉवर 10 सैकेंड में ध्वस्त (Video)
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website