इन दिनों सोशल मीडिया पर गाय की ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक किसान ने अपनी गाय को ब्रा पहनाई हुई है जिस वजह से हर जगह हंगामा हो गया।
यह मामला स्कॉटलैंड का है जहां एक किसान ने अपनी गाय के भले के लिए ऐसा जुगाड़ किया। इतना ही नहीं वह किसान इसमें कामयाब भी रहा। इस बात के बारे में तब सामने आया जब किसान की ए पड़ोसन ने गाय की तस्वीर लेकर अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।
अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा करके गाय का भला कैसे हो सकता है। तो आपको बता दें गायों के चार थन होते हैं और बछड़ा पिछले थनों से दूध पीना पसंद नहीं करते।
बछड़े आगे वाले थनों से दूध पीकर पिछले थन छोड़ देते हैं पर अगर चारों थनों से दूध नहीं निकलता तो गाय के थनों में सूजन आ जाती है जिसे मस्टिसिस कहा जाता है। गाय को वैसे ही दर्द होता है जैसे इंसानों के स्तन में दर्द होता है। वहां स्थानीय जानवरों में ये बीमारी आम है।
गाय को हो रही इस परेशानी को देखते हुए किसान ने यह तरकीब निकाली कि अगर आगे वाले थन ढक दिए जाएं तो काम बन जाएगा। जिसके बाद किसान ने गाय के आगे के दो थनों को अपनी पत्नी के ब्रा से कवर कर दिया जिससे कि बछड़े से गाय के आगे के थन छिपाए जा सकें और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जुगाड़ हमेशा कामयाब होते हैं। किसान के इस जुगाड़ ने गाय की सेहत खराब होने से बचा ली।