Monday , January 26 2026 1:56 PM
Home / Off- Beat / 16 शादियां कर चुका 151 बच्चों का बाप फिर बनेगा दूल्हा, ख्वाहिश है 100 पत्नियां और 1000 बच्चे !

16 शादियां कर चुका 151 बच्चों का बाप फिर बनेगा दूल्हा, ख्वाहिश है 100 पत्नियां और 1000 बच्चे !


दुनिया में कई बार ऐसे अजीबोगरीब किस्से सामने आते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। एक तरफ दुनिया कोरोना महामारी से मर रही वहीं दूसरी तरफ एक शख्स 100 शादियों का सपना सजाए बैठा है। चौंकाने वाला यह मामला है जिम्बॉब्वे का जहां एक शख्स 100 पत्नियां और एक हजार बच्चे पैदा करने की ख्वाहिश रखता है। यह शख्स 16 शादियां कर चुका है और उसका काम सिर्फ बच्चे पैदा करना। अभी तक इस शख्स के कुल 151 बच्चे हैं और अभी भी वह ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करना चाहता है। वह रोज अपनी चार पत्नियों के साथ सोता है।
मिरर डॉट कॉम के खबर के मुताबिक अजीब मान्यताओं पर भरोसा रखने वाला जिम्बॉब्वे का यह शख्स मिशेक न्यानदोरो दावा करता है कि उसका फुलटाइम जॉब सिर्फ अपनी बीवियों को खुश रखना और उन्हें संतुष्ट रखना है। न्यूज चैनल द हेराल्ड के मुताबिक 66 साल की उम्र में भी वह नौजवान महिलाओं से शादी करना चाहता है । उसका कहना है कि ऐसा वो इसलिए करना चाहता क्योंकि उसकी पुरानी पत्नियां अब उस गति से बच्चे को पैदा करने में सक्षम नहीं हैं।
मिशेक अपनी लाइफ बेहद ही लग्जरी अंदाज में जीता है। वह अपने बच्चों की सभी जरूरतों को पूरा करता। उसकी पत्नियां उसके लिए खाना बनाती है और इसके बदले में वह उनकी मनचाही चीजों को पूरा करते हैं। फिलहाल, मिशेक अभी 151 बच्चों तक ही नहीं रुकना चाहते और अब 17वीं शादी करने की तैयारी में हैं।
मिशेक का कहना है कि यदि संभव हुआ तो मैं 100 पत्नियां और करीब 1000 बच्चे पैदा करना चाहता हूं। उसने यह भी कहा कि मैं जो कर रहा हूं वह एक पॉलीगामी प्रोजेक्ट के तौर पर है जो 1983 से शुरू किया है और अपनी मौत तक इसे जारी रखना चाहता है।