Thursday , December 12 2024 1:56 PM
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में पड़ी

फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में पड़ी

Housefull-3-First-Look-Posterमुंबई: फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसती नजर आयी। लेखक फारूक बरेलवी ने फ़िल्म निर्माता साजिद नाडियाड्वला और अक्षय कुमार पर आरोप लगाया है कि उनकी कहानी बिना उन्हें श्रेय दिए या फायदा पहुंचाये फ़िल्म के लिए इस्तेमाल की गयी है। फारूक ने मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

अपनी शिकायत में फारूक ने दावा किया है कि अक्षय कुमार के मेकअप आर्टिस्ट को उन्होंने कहानी सुनायी थी जिसके बाद उनकी मुलाकात अक्षय से करवाई गयी और उनसे फ़िल्म बनाने और उन्हें उसके बदले में तय रकम देने का वादा किया गया था।

साजिद-फरहाद निर्देशित ‘हाउसफुल 3’ इस 3 जून को रिलीज हो रही है। फ़िल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, लीसा हेडेन और नर्गिस फाखरी फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं।