Tuesday , December 2 2025 2:52 PM
Home / Sports / भारतीय हॉकी टीम ने गजब कर दिया, ओमान को 17-0 से रौंदा, फिर भी हेड कोच को हुई टेंशन

भारतीय हॉकी टीम ने गजब कर दिया, ओमान को 17-0 से रौंदा, फिर भी हेड कोच को हुई टेंशन


भारी बारिश और साइक्लोन Ditwah के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने ओमान को 17-0 से करारी शिकस्त दी। हालांकि, टीम की पेनल्टी कॉर्नर पर निराशाजनक प्रदर्शन ने कोच की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
चेन्नई में भारी बारिश और साइक्लोन Ditwah के बीच खेले गए एक मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने कमजोर ओमान को 17-0 के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी। दुनिया की नंबर 2 टीम भारत के लिए यह जीत तीन अंक हासिल करने और गोल अंतर सुधारने के लिहाज से शानदार थी, लेकिन टीम के पेनल्टी कॉर्नर (PC) पर निराशाजनक प्रदर्शन ने कोच की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
19 में सिर्फ 4 में मिली सफलता – भारत ने मैच में कुल 19 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन इनमें से टीम केवल चार को ही गोल में बदल पाई। यह दिखाता है कि टीम की पेनल्टी कॉर्नर रूपांतरण दर बेहद खराब रही। बारिश के कारण पिच धीमी और भारी हो गई थी, जिससे पेनल्टी कॉर्नर पर गेंद को सही से रोकना मुश्किल हो रहा था, लेकिन मेडल जीतने का लक्ष्य रखने वाली भारतीय टीम के लिए यह प्रदर्शन निराशाजनक है। यह कमजोरी हाल ही में सुल्तान ऑफ जोहोर कप में भी देखी गई थी।