
इस्लामाबाद: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद को रोके जाने की धमकी के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पी.टी.आई.) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि अब सही समय आ गया है जब पाकिस्तान को अमरीका से अपने संबंध तोड़ लेने चाहिएं।
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अमरीका अब सारा दोष पाक को दे रहा है और मैं शुरू से ही कहता रहा हूं कि पाकिस्तान को दूसरे के लिए कभी नहीं लडऩा चाहिए तथा यह किराए की बंदूक जैसी बात है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website