Monday , January 26 2026 10:43 AM
Home / Off- Beat / धूम्रपान करते हुए बंदे ने यूज किया सैनिटाइजर, पूरी कार को आग लग गई

धूम्रपान करते हुए बंदे ने यूज किया सैनिटाइजर, पूरी कार को आग लग गई


ऐसे कैसे लग गई आग? : Montgomery County Fire and Rescue Service के मुताबिक, ये आग कार में हैंड सैनिटाइजर यूज करने के दौरान लगी थी। इस वक्त शख्स साथ में स्मोकिंग भी कर था जिसके कारण कार में भयंकर आग लग गई। ये घटना शाम 5:30 के आसपास हुई।
राख बन गई ये कार : इसका ये वीडियो भी सामने आया। इसमें बीच सड़क के ये कार जलती नजर आ रही है। जो शख्स कार चला रहा था उसे तुरंत जलती कार में से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां फिलहाल उसका ट्रीटमेंट चल रहा है। बता दें कि सैनिटाइजर में एथेनॉल या फिर isopropanol होता है जो ज्वलनशील होता है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे : ये पहली दफा नहीं है कि जब ऐसा कोई हादसा हुआ हो। इससे पहले टेक्सस में एक महिला की स्किन पर सैनिटाइजर लगा था और वो मोमबती जला रही थी। उसके भी हाथ में आग लग गई थी।