
खार्तूम: सूडान के युद्धग्रस्त दारफुर क्षेत्र में सैन्य वर्दी पहनकर आए बंदूकधारियों ने 8 लोगों की हत्या कर दी। विद्रोहियों ने हमले के पीछे सेना का हाथ होने का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासियों और एक एनजीआे ने बताया कि गोलीबारी रविवार को जबाल मर्रा के नेरटीटी में हुई जहां सरकार की एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा के बावजूद सेना और विद्रोहियों के बीच छिटपुट झड़पें जारी हैं।
दारफुर में विस्थापित लोगों का समर्थन करने वाली एक संस्था के प्रमुख अशफिह अल-सलेह ने कल कहा, ‘‘ 8 लोगों, जिनमें ज्यादातार महिलाएं थीं की उनके घरों के अंदर हत्या कर दी गई।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सेना ने एक सैनिक की मौत का बदला लेने के लिए यह नरसंहार किया । सैनिक का शव नेरटीटी में मिला था। क्षेत्र के निवासी फैसल अश्क ने बताया कि हमले में उसकी 13 वर्षीय बेटी मारी गई है । एक चिकित्सा सूत्र ने बताया कि हमले में करीब 60 लोग घायल हुए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website