
भारतीय टीम ने 2024 के अंत में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत ने 2024 के अंत में 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराया था। इस सीरीज के दौरान दिग्गज दिग्गज रविचंद्रन अश्विन रिटायर हो गए थे। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद मई में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में अपनी कप्तानी में टेस्ट सीरीज (2020-21) जिताने वाले अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है।
अजिंक्य रहाणे ने दिया बड़ा बयान – रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए 303 गेंद में 21 चौकों की मदद से 159 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाने का मलाल उन्हें अब भी है जिसमें भारत 1-3 से हार गया था। रहाणे का आखिरी टेस्ट 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। उन्होंने कहा, ‘उम्र सिर्फ एक संख्या है। एक खिलाड़ी के तौर पर, अगर आपके पास अनुभव है, अगर आप अब भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, अगर आप अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं तो मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को (चयन के लिए) विचार करना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘यह उम्र की बात नहीं है। यह इरादे की बात है। यह लाल गेंद (क्रिकेट) के प्रति जुनून और मैदान पर की जाने वाली कड़ी मेहनत की बात है। यही मेरे लिए मायने रखता है इसलिए मैं इसमें पूरी तरह विश्वास नहीं करता।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website