Tuesday , June 24 2025 3:54 AM
Home / Off- Beat / ये है दुनिया का सबसे अजीबो-गरीब शख्स, तस्वीरें कर देंगी हैरान

ये है दुनिया का सबसे अजीबो-गरीब शख्स, तस्वीरें कर देंगी हैरान

5
बीजिंगः दुनिया में अजीबों-गरीब चीजों के अलावा एेसे कई शख्स भी हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जैसे कि इस व्यक्ति जेनहुआन को ही ले लीजिए। चीन का रहने वाला ये शख्स देखने में अजीबोगरीब है क्योंकि इसके पूरे शरीर पर बाल ही बाल हैं।

ये पूरी दुनिया में अकेला ऐसा शख्स है जिसके शरीर के ज्यादातर हिस्से पर बाल ही बाल हैं। यानि शरीर का 96 प्रतिशत हिस्सा बालों से ही ढका हुआ है।इस शख्स के चेहरे पर भी इतने ज्यादा बाल हैं कि देखने में ये बिल्कुल रीछ जैसा लगता है।

सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि इस शख्स की गर्लफ्रैंड भी है जिसे उसके साथ हर फोटो और सेल्फी में देखा जा सकता है।वैसे खुद यू जेनहुआन अपने इतने ज्यादा बालों से परेशान हैं और सर्जरी कराने का फैसला कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *