Saturday , September 14 2024 12:53 PM
Home / Off- Beat / गर्लफ्रेंड को इम्‍प्रेस करने के चक्कर में इस युवक का हुआ एेसा हाल

गर्लफ्रेंड को इम्‍प्रेस करने के चक्कर में इस युवक का हुआ एेसा हाल

12
पिट्सबर्ग: अपनी गर्लफ्रेंड को इम्‍प्रेस करने के लिए हर बॉयफ्रेंड अलग-अलग तरीका अपनाता है लेकिन पिट्सबर्ग से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । यहां पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के 22 साल के छात्र बर्डसॉन्‍ग ने अपनी गर्लफ्रेंड को इम्‍प्रेस करने के चक्कर में 2 बिल्डिंग के बीच में छलांग लगा दी ।

दरअसल ग्रांट बर्डसॉन्‍ग अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया और उसे छत पर ले गया और उसे इम्‍प्रेस करने के लिए उसने एक छत से दूसरी छत पर छलांग लगा दी और वह 2 बिल्‍डिंग के बीच में अटक गया । वह दोनों ब‍िल्डिंग ब्रूएगर के बेजल्‍स और क्‍डोबा मैक्सिक ग्रिल के बीच गिर गया । उसे वहां से बाहर निकालने के लिए बचाव दल को 4 घंटे का समय लगा । बर्डसॉन्‍ग को काफी चोटें आई।