Saturday , December 27 2025 2:48 AM
Home / Sports / एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से खतरा, कहीं खेल न कर दें

एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से खतरा, कहीं खेल न कर दें


एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा। आइये, जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
9 सितंबर से एशिया कप का 17वां संस्करण शुरू होने वाला है। इस मेगा इवेंट के लिए फैंस में काफी उत्साह है। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलकर करेगी। भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। आइये, आपको बताते हैं उन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए इस मैच में खतरा बन सकते हैं।
सईम अयूब – पाकिस्तान के युवा ओपनर सईम अयूब भारत के लिए एशिया कप में खतरा बन सकते हैं। अयूब लगातार पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अयूब ने पाकिस्तान के लिए 36 टी20 में 3 फिफ्टी के चलते 705 रन बनाए हैं।
सलमान अली अगा – पाकिस्तान के ऑलराउंडर सलमान अली अगा भी भारतीय टीम को एशिया कप में परेशान कर सकते हैं। सलमान ने पाकिस्तान के लिए 20 टी20 मैचों में 380 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं।
हारिस रऊफ – ​पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी भारत के लिए एक बड़ा थ्रेट हो सकते हैं। हारिस ने पाकिस्तान के लिए 87 टी20 में 120 विकेट लिए हैं।