Monday , November 24 2025 10:38 AM
Home / Spirituality / घर में कलह या धन की कमी दूर करते हैं ये Vastu Tips

घर में कलह या धन की कमी दूर करते हैं ये Vastu Tips


मकान हो, प्लाट हो या फिर फ्लैट, कोई भी जमीन खरीदने से पहले हम खूब सोच-विचार करते हैं, अपने मित्रों से सलाह करते हैं और न जाने कितने और अथक प्रयास करने के पश्चात मकान या प्रॉपर्टी खरीदते हैं परंतु फिर भी कई बार कुछ ऐसी कमी रह जाती है कि व्यक्ति को घर में कलह, धन की कमी या व्यापार में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ जाता है। घर की सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय-
घर में टूटा आइना, बंद पड़ी घड़ी और टूटी हुई खाट रखने से यथासंभव बचें। इससे धन की बहुत हानि होती है।

आपकी रसोई, शौचालय और पूजा घर एक क्रम में, आमने-सामने या ऊपर-नीचे न हो। इसे यश और धन दोनों की हानि होती है।
घर के दरवाजों पर स्टॉपर जरूर लगाएं। अन्यथा खुद आवाज करते हुए बंद और खुलने वाले दरवाजे घर में अज्ञात भय पैदा करते हैं।
घर के उत्तर-पूर्वी कोने में वायु का खुला आगमन होना चाहिए। ऐसा करने से मन और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
धनागम के स्रोत बढ़ाने के लिए जब भोजन बनाना आरंभ करें तो पहली रोटी अग्निदेव को अर्पित करें अथवा गाय को खिलाएं। भोजन पकाते समय आपका मुंह आग्नेय कोण में पूर्व की ओर होना चाहिए तथा पूर्व की ओर ही मुंह करके खाना चाहिए।

रोजाना घर के चारों ओर गंगा जल छिड़कें।

घर में मकड़ी का जाल नहीं लगने दें, अन्यथा धन की हानि होगी।