Tuesday , October 14 2025 10:27 AM
Home / Entertainment / अरबों कमाने वाले हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स को पछाड़ इस हसीना ने पीटा डंका, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस

अरबों कमाने वाले हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स को पछाड़ इस हसीना ने पीटा डंका, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस


मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के टॉप कलाकारों में शामिल सैमुअल एल जैक्सन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस प्रैट को मात देते हुए एक एक्ट्रेस ने पहले नंबर पर जगह बना ली है। ये एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे अधिक ग्रॉस कलेक्शन करने वाली टॉप एक्टर बन चुकी हैं।
आज यहां हम हॉलीवुड के उन पांच सितारों की बात करने जा रहे हैं जो इस फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे अधिक ग्रॉस कलेक्शन करने वाले लीड एक्टर्स हैं। ये कलाकार मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का भी हिस्सा रहे हैं। इन टॉप एक्टर्स में जो नाम शामिल हैं उनमें सैमुअल एल जैक्सन, रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस प्रैट जैसे कलाकार हैं जिन्होंने MCU में निक फ्यूरी, आयरन मैन और स्टार लॉर्ड यानी पीटर क्विल जैसे शानदार किरदार निभाए हैं।
इन तीनों सितारों के अलावा एक और स्टार है, जिन्होंने कमाई के मामले में इन सबको मात दे दी है। ये चौथा एक्टर इन सभी को पछाड़ते हुए हॉलीवुड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले लीड एक्टर के तौर पर अपनी जगह बना ली है। इनके लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कमाई की बात करें तो ये करीब $14.8 बिलियन (126,895 करोड़ रुपये) बताई जा रही है।