Tuesday , July 1 2025 3:22 PM
Home / Off- Beat / दो साल की बेटी को उसकी कब्र में सुलाने के लिए ले जाता है ये पिता, लेकिन क्यों?

दो साल की बेटी को उसकी कब्र में सुलाने के लिए ले जाता है ये पिता, लेकिन क्यों?


बीजिंग। कोई पिता अपने बच्चे की लाश नहीं उठाना चाहता है। मगर, जब मौत आना तय हो, तो किया भी क्या जा सकता है? चीन में अपनी बेटी से बेहद प्यार करने वाला एक पिता, जो कर रहा है उसके बारे में पढ़कर आपका भी दिल पसीज जाएगा।

सिचुआन प्रांत के रहने वाले पेशे से किसान झांग लियाओंग ने अपनी बच्ची के लिए कब्र खोदी है। वह अपनी बच्ची को ‘मृत्यु के लिए तैयार’ करने की कोशिश कर रहा है। झांग जानते हैं कि अब उनकी बच्ची का बचना मुश्किल है और आज नहीं तो कल उसे दफनाने के लिए कब्र में लाना ही होगा। लिहाजा वह बेटी को लेकर रोज कब्र पर आते हैं और उसके साथ वहां लेटते हैं।

वह बच्ची को कब्र से परिचित करा रहे हैं, ताकि जब वह चिर निद्रा में चली जाए, तो इस जगह उसे डर नहीं लगे। वह पहले से ही इस जगह के साथ परिचित रह सके। दरअसल, जब बच्ची दो महीने की थी, तभी से उसे थैलेसीमिया था। परिवार ने बच्ची के इलाज पर करीब 10 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं और अब आगे वे इलाज कराने की स्थिति में नहीं हैं।

थैलेसीमिया एक आनुवांशिक रक्त विकार है, जिसमें शरीर में हीमोग्लोबिन का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं होता है। बेबस पिता ने कहा कि हमने कई लोगों से पैसे उधार लिए हैं, लेकिन वे हमें अब और अधिक उधार देने के लिए तैयार नहीं हैं। मैं उसे इस कब्र पर यह कहकर लाता हूं कि हम वहां खेलने जा रहे हैं। यह वही जगह है, जहां वह शांति में आराम कर सकेगी। उन्होंने दुख में कहा कि जब अंतिम समय में उसे यहां दफनाया जाएगा, तो वह सहज महसूस करेगी और डरेगी नहीं।