
WWE रॉ के नए एपिसोड में कई धमाकेदार मुकाबले और खास पल देखने को मिले। WWE रॉ का यह एपिसोड कई बड़ी घोषणाओं, रोमांचक मैचों के अलावा बैकस्टेज ड्रामा से भरा हुआ था।
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी किWWE RAW के नए एपिसोड में काफी ड्रामा और रोमांच देखने को मिला, जिसने आगामी क्लैश एट पेरिस के लिए मंच तैयार कर दिया है। इस शो की सबसे चौंकाने वाली घोषणा नाओमी की थी, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर सबको हैरान कर दिया और भावुक होकर अपनी WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़ दी। उन्होंने कहा कि वह लगभग 9 महीने में वापसी करेंगी और तब तक जो भी चैंपियन होगा, उसे सावधान रहना चाहिए। नाओमी के इस कदम से महिला डिविजन में एक बड़ा बदलाव आएगा।
रॉलिंस के लिए मुश्किल चुनौती – नाओमी की घोषणा के बाद, WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के लिए एक बड़ी चुनौती पेश की। उन्हें क्लैश इन पेरिस में एक फेटल फोर-वे मैच में अपनी चैंपियनशिप का बचाव करना होगा। इस मैच में उनके प्रतिद्वंदी कोई और नहीं बल्कि जे उसो, एलए नाइट, और सीएम पंक होंगे। सैथ रॉलिंस इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने इसका विरोध भी किया, लेकिन उन्हें इस चुनौती को स्वीकार करना पड़ा। यह मैच क्लैश इन पेरिस का मुख्य आकर्षण होगा।
Home / Sports / इसे कहते हैं रोमांच… WWE RAW में बुरी तरह पिट गया बड़ा रेसलर, इस महिला पहलवान ने एक साथ 3 को दौड़ा-दौड़ा कर कूटा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website