WWE के सैटरडे नाइट मेन इवेंट में एलए नाईट के खिलाफ मैच में सैथ रॉलिंस घायल हो गए। एक मूव करते समय उनके घुटने में चोट आई, जिसके कारण उन्हें मैच बीच में ही रोकना पड़ा।
WWE के बड़े इवेंट समरस्लैम 2025 से पहले, एक बड़ा झटका लगा है। 13 जुलाई को अटलांटा, जॉर्जिया में सैटरडे नाइट मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और LA नाइट के बीच मैच हुआ। इस मैच में रॉलिंस को चोट लग गई। उनकी चोट की वजह से समरस्लैम में उनकी भागीदारी खतरे में पड़ गई है। रॉलिंस, मनी इन द बैंक के विजेता हैं और एक बड़े ग्रुप के लीडर भी हैं। इस वजह से उनकी चोट WWE के लिए एक बड़ा नुकसान है।
सैटरडे नाइट मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और LA नाइट का मैच था। दोनों के बीच पहले से ही काफी तनातनी थी। मैच के दौरान रॉलिंस ने एक मूव करने की कोशिश की, जिसमें उन्हें चोट लग गई। उन्होंने स्प्रिंगबोर्ड सेंटन और स्प्रिंगबोर्ड मूनसॉल्ट करने की कोशिश की। मूनसॉल्ट करते समय, उनका पैर गलत तरीके से मुड़ गया। इससे उनके घुटने पर दबाव पड़ा और उन्हें चोट लग गई।