
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में भयंकर चोट लग गई। जिसके बाद अब साउथ अफ्रीका सीरीज में उनकी जगह कौन लेगा इसके ऊपर सवाल है।
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं। उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हालांकि वे मेडिकल रूप से स्थिर हैं लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम का एक सदस्य उनके साथ सिडनी में ही है। उनकी रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा समय लग सकता है। भारत की अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 30 नवंबर से शुरू हो रही है। ऐसे में अय्यर की जगह कौन लेगा इस पर चर्चा शुरू हो गई है। इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों पर नजर डालने वाले हैं।
संजू सैमसन हैं विकल्प – पहला और सबसे मजबूत विकल्प है संजू सैमसन। संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया था क्योंकि कहा गया था कि वे इस फॉर्मेट में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। अब जब नंबर चार का स्थान खाली है तो सैमसन को मौका मिलना चाहिए। खासकर जिस तरह का फॉर्म उन्होंने पिछली वनडे सीरीज में दिखाया था उसे देखते हुए वे एक अच्छे विकल्प हैं। सैमसन ने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं और 56.66 के शानदार औसत से 510 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक भी हैं। वे आसानी से अय्यर की जगह नंबर चार पर फिट हो सकते हैं और खूब रन बना सकते हैं।
क्या तिलक वर्मा को मिलेगा वनडे में मौका? – दूसरा नाम है तिलक वर्मा। तिलक वर्मा ने पिछले महीने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर रातोंरात स्टार बन गए थे। उन्होंने 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने चार मैचों में सिर्फ 68 रन बनाए हैं। लेकिन एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद वे अच्छी फॉर्म में हैं और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। तिलक वर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत की बल्लेबाजी को नंबर चार पर मजबूती दे सकते हैं।
क्या रियान पराग की होगी वापसी? – तीसरा विकल्प है रियान पराग। रियान पराग ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। हालांकि चोट के कारण वे टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला और 15 रन बनाए साथ ही 9 ओवर में 3 विकेट भी लिए। उन्होंने भारत के लिए 9 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 पारियों में 106 रन बनाए और चार विकेट लिए। पराग नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेंदबाजी का अतिरिक्त विकल्प भी देते हैं जिससे टीम को संतुलन मिलता है
।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website