Sunday , September 8 2024 12:51 PM
Home / News / गाजा युद्ध रोकने का समय, मैं चुप नहीं रहूंगी… इजरायली पीएम नेतन्याहू पर कमला हैरिस ने डाला सीजफायर का दबाव

गाजा युद्ध रोकने का समय, मैं चुप नहीं रहूंगी… इजरायली पीएम नेतन्याहू पर कमला हैरिस ने डाला सीजफायर का दबाव


इजरायल और हमास युद्ध के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। कमला हैरिस इस दौरान बैलेंस बनाती हुई दिखीं। उन्होंने इजरायल की सुरक्षा के साथ-साथ गाजा का युद्ध खत्म करने की भी मांग की है।
इजरायल और हमास का युद्ध चल रहा है। युद्ध में लगातार अमेरिका इजरायल को समर्थन देता रहा है। इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ने गाजा की पीड़ा को लेकर चुप न रहने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के सामने अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि अब युद्धविराम समझौता करने का समय आ गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा का अधिकार है। कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार हैं।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर गाजा में जारी युद्ध पर चर्चा की। कमला हैरिस ने कहा, ‘इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। वह ऐसा कैसे करता है यह मायने रखता है। पिछले 9 महीने में गाजा में जो हुआ वह विनाशकारी है।’ साल 2020 के बाद नेतन्याहू पहली बार व्हाइट हाउस गए। पिछली बार जब वह व्हाइट हाउस गए थे, तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे।
‘मैं चुप नहीं रहूंगी’ – यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब गाजा में नौ महीने से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए दबाव बढ़ रहा है। दर्जनों इजराइली बंधक अब भी हमास के कब्जे में हैं और गाजा में 39 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कमला हैरिस ने कहा, ‘मृत बच्चों और अपनी जान बचाने के लिए भागने वाले लोगों की तस्वीरों से आप आंखें नहीं फेर सकते हैं। हम इन त्रासदियों के सामने अपनी आंखें नहीं फेर सकते। हम पीड़ा को लेकर सुन्न नहीं हो सकते। मैं चुप नहीं रहूंगी।’
‘अब युद्ध खत्म करने का समय’ – दक्षिणपंथी कही जाने वाली लिकुड पार्टी के नेता नेतन्याहू और मध्यमार्गी विचारधारा वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता बाइडन के रिश्तों में हालिया कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। हैरिस की टिप्पणी संघर्ष को लेकर उनकी सबसे स्पष्ट व्याख्या प्रदान करती है। हैरिस ने अमेरिका के दृण समर्थन और इजरायल के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के बारे में बाइडन की टिप्पणियों को बार-बार दोहराया। लेकिन उन्होंने युद्ध खत्म करने पर भी जोर दिया। कुल मिलाकर वह बैलेंस बनाते हुए दिखीं। उन्होंने आगे कहा, ‘इस युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है। युद्ध इस तरह खत्म होना चाहिए जहां इजरायल सुरक्षित हो, सभी बंधकों को रिहा किया जाए और गाजा में फिलिस्तीनियों की पीड़ा खत्म हो। फिलिस्तीनी लोग स्वतंत्रता, सम्मान और आत्मनिर्णय के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।’