लॉस एंजिलिस:मशहूर फैशन डिजाइनर टॉम फोर्ड ने कहा है कि वह मिलेनिया ट्रंप के कपड़े डिजाइन नहीं करेंगे क्योंकि उनकी छवि के हिसाब से यह ठीक नहीं है।
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक हाल ही में डिजाइनर सोफी थिलेट ने कहा था कि वह मिलेनिया के लिए कपड़े डिजाइन नहीं करेंगी।उन्होंने अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘नस्लवाद,लैंगिक आधार पर भेदभाव और विद्वेष’को अपने निर्णय का कारण बताया। फोर्ड ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर वह मेरी छवि के अनुरूप नहीं हैं।मुझे कुछ वर्ष पहले उनके लिए कपड़े डिजाइन करने के लिए कहा गया था। मैंने मना कर दिया था।’’