लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने चीन के भारोत्तोलन एथलीटों के ड्रग टेस्ट में फेल पाए जाने तथा उनके बीजिंग ओलंपिक में जीते गये स्वर्ण पदकों के छीने जाने के बाद उस पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है।
आईओसी ने एक बयान में कहा कि 2008 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले काओ लेई (75 किग्रा), चेन इक्सिया (48 किग्रा) तथा लिऊ चुंग होंग (69 किग्रा) के ड्रग टेस्ट में फेल हो जाने के बाद उनसे पदक छीन लिये गये हैं। इन खिलाडिय़ों ने खेल की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया है। बयान में कहा गया कि चीन को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन स्पर्धाओं से एक वर्ष के लिये निलंबित किया जाता है।