
मॉन्ट्रियल: मध्य टोरंटो में सोमवार को एक वैन ने कई राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई तथा सोलह लोग घायल हो गए।
टोरंटो पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ घायलों को लगी चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, 8-10 राहगीरों के कुचले जाने की आशंका है। ’’ इसके बाद किए गए अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ घायलों की संख्या या उनकी चोट के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। ’’
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर घटनास्थल पर बुलाया गया। उन्होंने हालांकि इस बात का विवरण नहीं दिया कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है या नहीं।
मिली जानकारी के अनुसार अारोपी चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। अारोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस सड़क हादसे पर कनाड़ा रक्षामंत्री हरजीत सज्जन सिंह ने ट्वीट कर पीडितों प्रति दुख प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,’मैं हादसे का शिकार हुए पीड़ितों के परिवार और उनके दोस्तों प्रति हमदर्दी जाहिर करता हूं। मैं टोरंटो पुलिस और मौके पर पहुंचे बचाव दल का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने वहां पहुंच कर लोगों की सहायता की।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website