Friday , March 24 2023 2:08 PM
Home / Uncategorized / खान त्रिमूर्ति के साथ काम कर खुश है अनुष्का

खान त्रिमूर्ति के साथ काम कर खुश है अनुष्का

Anushka1
नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि खान त्रिमूर्ति के साथ काम करना उनके लिए जबरदस्त अनुभव रहा है। अनुष्का ने वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने शाहरूख के साथ काम किया था और 2014 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘पीके’ में काम किया। अनुष्का अब फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान के साथ नजर आएगी।

अनुष्का ने कहा,”एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे के लिए तीनों खानों के साथ काम करना जबर्दस्त अनुभव है, जिनके पास वह हर संभव तुजर्बा है जो फिल्म उद्योग में किसी के पास हो सकता है। वे तकरबीन दो दशक से ज्यादा से है। उनके साथ काम करने के दौरान कोई भी बहुत कुछ जाना सकता है और सीख सकता है। इसके अलावा, मैं बहुत अभारी हूं कि उनकी वजह से मेरा काम ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है।”

अनुष्का ने कहा कि हालांकि वह शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है लेकिन अपने सह अभिनेताओं को चुनना कभी भी उनके दिमाग में नहीं रहता बल्कि निर्देशक और पटकथा उनकी प्राथमिकता होती है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This