वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 भारतीय मूल के उद्योगपतियों को अमरीकी अर्थव्यवस्था में उनके छोटे लेकिन महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया है।
व्हाइट हाऊस स्थित ओवल ऑफिस में मंगलवार को ट्रंप ने शरद ठक्कर और करन अरोड़ा के साथ 7 अन्य लघु कारोबारों के मालिकों को सम्मानित किया। शरद ठक्कर ‘पॉलीमर टैक्नोलॉजीज’ के अध्यक्ष हैं। इस कंपनी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ लघु ऊर्जा कंपनी चुना गया था। वहीं करन अरोड़ा ‘नैचुरल विटामिन लैब’ के निदेशक हैं जिसे साल की सर्वश्रेष्ठ लघु निर्यात कंपनी चुना गया था।